जोहानिसबर्ग: साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) अपने पड़ोसी जिम्बाब्वे की मदद नहीं कर रहा. उन्हें गेंदबाजी कोच रखने के चार महीने बाद जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया.
एनटीनी ने ‘संडे टाइम्स’ से कहा कि सीएसए ने अपने पड़ोसी देश की स्थिति के प्रति आंखे बंद की हुई हैं.
एनटीनी ने कहा, ‘‘यह सुनकर दुख होता है कि मुझे बताया गया कि वे त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये जिम्बाब्वे नहीं आना चाहते, जबकि दो साल पहले उन्होंने जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर यह सीरीज खेली थी. मैं पता लगाना चाहता हूं कि उन्होंने इस सीरीज में खेलने का फैसला क्यों नहीं किया और वे जिम्बाब्वे का समर्थन क्यों नहीं करना चाहते. ’’