दुबई: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आठ टीमों की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 ग्लोबल लीग शुरू करने की घोषणा की है. सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी और सीईओ हारून लोर्गट को इस बारे में आईसीसी बोर्ड से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.


 



लीग इस साल के आखिर में होगी और इसमें भारतीय निवेशकों की भागीदारी की उम्मीद है.



 



सीएसए ने टेंडर प्रक्रिया के जरिये बोलियां आमंत्रित की है जिसकी समय सीमा तीन मार्च है.



 



नेंजानी ने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका में वैश्विक टी20 लीग शुरू करना है जिससे सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को विश्व स्तरीय मंच मिले.’’