क्रिकेट साउथ अफ्रीका सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा, उठा सकता है यह बड़ा कदम
क्रिकेट साउथ अफ्रीका में इस वक्त बड़ा भूचाल आ गया है. सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम इंटरनेशनल लेवल पर बैन हो सकती है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका बड़ी मुश्किल में फंसता आ रहा है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका पर सरकार ने आर्थिक गड़बड़ियों के आरोपों के तहत कार्रवाई की है. सरकार की ओर बोर्ड के सभी बड़े सदस्यों को पद छोड़ने का आदेश मिला है. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका की स्पोर्ट्स एंड ओलंपिक कमेटी ने सारा नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सरकार के इस कदम के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं.
गुरुवार को एसएएससीओसी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की सभी बॉडिज के मेंबर्स को अपने पदों से हटने के लिए कहा. इस कदम के विरोध में अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का कहना है कि जो भी फैसला सरकार द्वारा लिया जा रहा है वह क्रिकेट के हित में नहीं है.
एसएएससीओसी का आरोप है कि दिसंबर 2019 के बाद से क्रिकेट साउथ अफ्रीका में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं. एसएएससीओसी का कहना है कि बोर्ड में जो कुछ भी हो रहा है उसकी वजह से नेशनल टीम, स्पॉन्सर्स और फैंस के बीच में देश की क्रिकेट की छवि खराब हुई है.
एसएएससीओसी ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं क्रिकेट को नुकसान हुआ है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सारा भरोसा गंवा दिया है. इस वजह से क्रिकेट को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो रहा है.''
हालांकि पूरे विवाद पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने नज़र बना रखी है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक देश के क्रिकेट बोर्ड में सरकार का सीधे तौर पर दखल नहीं होना चाहिए. अगर दक्षिण अफ्रीका सरकार की संस्था एसएएससीओसी क्रिकेट का नियंत्रण अपने हाथ में लेती है तो दक्षिण अफ्रीका को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से बैन किया जा सकता है.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड में आया भूचाल, इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन हो सकती है टीम