Imran Khan-Allan Border: क्रिकेट इतिहास मजेदार कहानियों से भरा हुआ है. जब हम इसे खंगालते हैं काफी दिलचस्प किस्से मिलते हैं. वैसे क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें इमोशंस, खिलाड़ियों के बीच टकराव, बहस और स्लेजिंग जैसी चीजें शामिल है. मैच के दौरान कभी-कभी खिलाड़ी एक दूसरे को चिढ़ाते हैं. तो कभी मजाक करते हैं. लेकिन कभी-कभी यही मजाक महंगा पड़ जाता है. आपको एक ऐसा ही किस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्ड का बताते हैं. यह एक ऐसा किस्सा है जिसमें एलन बॉर्डर को बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से भी मांफी मांगनी पड़ी.


इमरान ने मांगे 2 भारतीय


1980 के दशक में एलन बॉर्डर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलने गई. मैच की पूर्व संध्या पर दोनों टीमों के कप्तान की सिडनी में मुलाकात हुई. मीटिंग के दौरान इमरान खान ने एलन बॉर्डर से कहा, 'मुझे सुनील गावस्कर और भगवत चंद्रशेखर दे दीजिए फिर मैं ऑस्ट्रेलिया को हरा दूंगा'. बॉर्डर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया जो इमरान को काफी तीखा लगा. एलन बॉर्डर ने कहा, 'मुझे पाकिस्तान के 2 अंपायर दे दीजिए मैं पूरी दुनिया को हरा दूंगा.' उनके इस जवाब से इमरान काफी आहत हुए. दरअसल, उन दिनों पाकिस्तान के अंपायरों की छवि विश्व पटल पर अच्छी नहीं थी. 


एलन बॉर्डर ने पीसीबी से मांगी माफी


इमरान खान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के जवाब से काफी आहत हुए. एलन बॉर्डर का यह जवाब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी बुरा लगा. जिसके बाद सीए ने बॉर्डर को अपने बयान के लिए इमरान खान और पीसीबी से माफी मांगने को कहा. इतिहास गवाह है कि यह अब तक दो कप्तानों के बीच सबसे खराब मीटिंग. इमरान खान पाकिस्तान के सफल कप्तान रहे. उन्होंने 1992 में अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए विश्व कप जिताया था. वहीं साल 1987 में एलन बॉर्डर भी ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने में सफल रहे. 


यह भी पढ़ें:


Women's T20 WC: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 'टीम ऑफ टूर्नामेंट' का एलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह