Cricket Stories: ऑस्ट्रेलिया की वो महिला क्रिकेटर जिसने ब्रायन लारा को एक गेंद पर दो बार आउट किया
Zoe Goss: जो गॉस ऑस्ट्रेलिया की वह महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने ब्रायन लारा को एक गेंद पर दो बार आउट किया. यह करिश्मा उन्होंने साल 1994 में किया था.
![Cricket Stories: ऑस्ट्रेलिया की वो महिला क्रिकेटर जिसने ब्रायन लारा को एक गेंद पर दो बार आउट किया Cricket Stories Zoe Goss who dismissed brian lara twice in one ball Cricket Stories: ऑस्ट्रेलिया की वो महिला क्रिकेटर जिसने ब्रायन लारा को एक गेंद पर दो बार आउट किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/ffde022ed5b7cf8e7b3778c09817ad6a1677404848404366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zoe Goss vs Brian Lara: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा साल 1994 में अपने करियर के चरम पर थे. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कीर्तिमान रचते हुए 375 रन की पारी खेली थी. इसी साल लारा ने इंग्लिश काउंटी में वारविकशायर की तरफ से खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन बनाए थे. साल 1994 में ही ब्रायन लारा वर्ल्ड इलेवन टीम का हिस्सा थे और वह ब्रेडमैन इलेवन के खिलाफ सिडनी में खेले थे. इस मैच का मकसद ब्रेडमैन म्यूजियम के लिए फंड एकत्रित करना था. बाद में इस मैच में जो हुआ वह इतिहास बना गया.
महिला बॉलर ने लिया लारा का विकेट
ब्रेडमैन इलेवन में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर जो गॉस को अंतिम समय में शामिल किया गया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में उस वक्त सभी भौचक्के रह गए जब गॉस से ब्रायन लारा को बॉलिंग करने के लिए कहा गया. जो गॉस से लारा को बॉलिंग करने के लिए डेनिस लिली ने कहा था जो मिड ऑफ पर थे. इस दौरान उन्होंने गॉस को खास सलाह देते हुए कहा, लारा को पहली 2 गेंद इन स्विंगर डालना उसके बाद एक आउट स्विंगर.
इसका रोमांचक घटना का जिक्र करते हुए जो गॉस ने एक बार किकेट डॉट कॉम डॉट एयू (cricket.com.au) से बात करते हुए कहा था, मैं बैटर थी आप उसके लिए बाधा पहुंचाना नहीं चाहते हैं'. इस योजना ने जादू की तरह काम किया. लारा उस ओवर में एक गेंद पर स्ट्रोक खेलने के लिए जल्दी बाहर आ गए. गेंद ने बल्ले किनारा लिया. विकेटकीपर ने कैच लपका. क्योंकि लारा क्रीज से बाहर थे तो विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप आउट भी किया. इस तरह जो गॉस ने ब्रायन लारा को अपनी एक गेंद पर दो बार आउट करने में सफल रहीं.
जो गॉस का क्रिकेट करियर
जो गॉस ने 12 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 280 रन बनाए. उन्होंने 65 एकदिवसीय मैच भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले जिनमें 1099 रन बनाने में सफल रहीं. वनडे में उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रन नाबाद रहा. इतना ही नहीं जो गॉस टेस्ट में 20 और वनडे में 64 विकेट भी चटकाए.
यह भी पढ़ें:
Bazball: आर अश्विन ने बताए बैजबॉल के फायदे और नुकसान, इंग्लैंड की टीम को भी सचेत किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)