Interesting Facts of Cricket: क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक मोमेंट्स आते रहते हैं. कई बार यह मोमेंट्स कोई बड़ा रिकॉर्ड बनकर या टूटकर सामने आते हैं. तो कई बार मैच के दिन कुछ ऐसा खास होता है तो खुद में एक दिलचस्प कहानी बन जाता है. आज हम ऐसे ही एक मैच की बात करेंगे जो क्रिकेट के मैदान का एक रोचक किस्सा बन गया.
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच घटी थी दिलचस्प घटना
साल 2011 के नवंबर महीने में दक्षिण अफ्रीको और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मुकाबला खेला जा रहा था. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चल रह था. तभी समय 11 बजकर 11 मिनट हो रहा था. दक्षिण अफ्रीको को मैच जीतने के लिए 111 रन चाहिए थे. यह गजब का संयोग था कि 2011 के 11वें महीने के 11वीं तारीख को 11 बजकर 11 मिनट पर अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 111 रन चाहिए थे. इस अजब के संयोग वाले मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत हुई.
आपको बता दें कि इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत मिली थी और यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर ड्रॉ रहा था.
गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसा संयोग पहले कभी नहीं हुआ था. दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ घटी इस तरह की घटना उनके लिए लकी भी साबित हुआ. इस संयोग के बाद ही दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला अपने नाम किया था. वहीं उस वक्त इस संयोग की पूरे क्रिकेट जगत में जमकर चर्चा हुई थी. सभी लोग क्रिकेट जगत के इस संयोग को दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी लकी मानते हैं. क्योंकि इस मैच में उन्होंने कंगारूओं को बुरी तरह से हराया था. हालांकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर इस सीरीज को ड्रॉ कर दिया था.
यह भी पढ़ें: