(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cricket Story: जानिए दुनिया के कौन हैं वो दो क्रिकेटर जिन्होंने अपने रन से ज्यादा लिए हैं विकेट
Cricket के खेल में बॉलिंग की तुलना में बैटिंग में रन बनाना आसान माना जाता है. पर आज हम आपको दो ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने करियर में रन से ज्यादा विकेट लिए हैं.
Chris Martin and YS Chandra Shekhar: क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों की मौज होती है. माना भी जाता है कि विकेट लेन की तुलना में यहा रन बनाना ज्यादा आसान काम है. हालांकि पहले के जमाने में गेंदबाज बैटिंग नहीं कर पाते थे. पर फिर वह अपने करियर में चटकाए कुल विकेट से ज्यादा रन बना लेते थे. पर आज हम आपको 2 ऐके क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिनके आंकड़े जान आप चौंक जाएंगे. यह दोनों क्रिकेटर्स का रिकॉर्ड ऐसा रहा है कि इन्होंने अपने करियर में रन से ज्यादा विकेट चटकाएं हैं.
क्रिस मार्टिन
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन का करियर का काफी शानदार रहा. 2000 में मार्टिन ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया वहीं डेब्यू के बाद वह 2013 तक न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करते रहे. इस दौरान उन्होंने कीवी टीम की ओर से 71 टेस्ट मैच खेले जिसमें मार्टिन ने कुल 233 विकेट अपने नाम किए. वहीं इन 71 टेस्ट में वह बैटिंग के दौरान सिर्फ 123 रन बना पाएं
वहीं उनके वनडे करियर की बात करें तो मार्टिन ने वनडे में 20 मुकाबले खेले इस दौरान उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किया पर वह इन 20 मैचों में केवल 8 रन बना पाएं.
मार्टिन का ऐसा ही रिकॉर्ड फर्स्ट कल्स करियर में भी रहा यहां उन्होंने 192 मुकाबले खेलते हुए 599 विकेट चटकाएं. हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से केवल 479 रन निकले.
बीएस चंद्रशेखर
भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर बीएस चंद्रशेखर ने का भी रिकॉर्ड मार्टिन के जौसा ही रहा. उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले इस दौरान उन्होंने 242 विकेट अपने नाम किया. वहीं इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 167 रन निकले.
क्रिकेट के इतिहास में अभी तक न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन और भारत के बीएस चंद्रशेखर ही हैं जिन्होंने अपने करियर में विकेट ज्यादा लिए हैं. आलम यह रहा है कि वह अपने विकेट के इतना भी रन नहीं बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें:
World Cup से पहले रिकवरी कर लेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए क्या है ताजा अपडेट