IND vs AUS: न्यूजीलैंड की तरह भारत भी फॉलोआन के बाद जीत चुका है टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया को किया था पस्त
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के इंग्लैंड पर फॉलोआन के बाद मिली जीत ने भारत की यादें ताजा कर दीं. जब टीम इंडिया ने फॉलोआन के बाद ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी.
New Zealand vs England, Wellington Test: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को फॉलोआन खेलने के बाद रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों सीरीज 1-1 बराबर कर ली. दूसरे टेस्ट में रोमांच अपने चरम पर था. अंत तक यह तय नहीं हो रहा था कि इग्लैंड जीतेगा या न्यूजीलैंड. लेकिन आखिर में कीवी टीम दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही. न्यूजीलैंड की इस रोमांचक जीत ने भारत के उस जीत के लम्हें को फिर से ताजा कर दिया जब 2001 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन खेलने के बाद करारी शिकस्त दी थी.
न्यूजीलैंड ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की यादों को किया ताजा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया कि खिलाफ साल 2001 में फॉलोआन के बाद जीत दर्ज की थी. यह सुनहरा अवसर साल 2001 में आया था. जब कंगारू टीम भारत के दौरे पर आई थी. उस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. वहीं दूसरा मुकाबला कोलकात के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में शुरू हुआ था. जो काफी रोमांचक था.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिलाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे. कंगारूओं की ओर से कप्तान स्टीव वॉ ने 110 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वहीं 445 रनों के जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 171 रनों पर ढ़ेर हो गई. इसके बाद भारत को फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. पर इसके बाद जो कुछ भी हुआ वह सुनहरा इतिहास बन गया.
लक्ष्मण, द्रविड़ और हरभजन के सामने कंगारू हुए पस्त
फॉलोआन खेलते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 657 रन बनाकर पारी घोषित की. इस मैच में लक्ष्मण ने शानदार 281 रनों की पारी खेली थी. वहीं द्रविड़ ने 180 रन बनाए थे. दोनों ने दूसरी इनिंग में भारत के लिए 376 रनों की पार्टनरशिप की थी. उनके इस कमाल की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों का बड़ा टारगेट दिया था. वहीं इसके बाद गेंदबाजी के समय भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना जादू दिखाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए और ऑस्ट्रेलियाई पारी को 212 रनों पर ही समेट दिया. इस तरह लक्ष्मण, द्रविड़ और हरभजन के दम पर भारत ने इतिहास रचते हुए फॉलोआन के बावजूद कंगारूओं को शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें:
Sachin Meets Bill Gates: सचिन तेंदुलकर ने बिल गेट्स से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल