वनडे क्रिकेट में हाल ही में एक ऐसा रिकॉर्ड देखने को मिला जो कि वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया में एक महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर विशाल 596 रन बना दिए. जिसके बाद विरोधी टीम इस लक्ष्य के जवाब में महज़ 10.5 ओवरों में 25 रनों पर ऑल-आउट हो गई. सुपर वुमेन फर्स्ट ग्रेड में नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट और पोर्ट एडिलेड के बीच खेले गए इस धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट ने 571 रनों की बड़ी जीत भी दर्ज कर ली.


नॉर्थन की टीम ने बल्लेबाज़ टिगेन मैक्फेरेलिन, सेम बिट्स, तबिथा सेवाइल और डार्सी ब्राउन की शतकीय पारियों की मदद से ये विशाल स्कोर बनाया. इतना ही नहीं इस दौरान इन्होंने रन-रेट को 12 से भी ऊपर रखा. नॉर्थन के लिए मैक्फेरेलिन ने सबसे अधिक 80 गेंदों पर 130 रन बनाए.


वहीं बेट्स ने 71 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली. लगीं सेवाइल ने तो महज़ 56 गेंदों में 120 रन ठोक दिए. जबकि एक ही पारी में चौथी शतकवीर ब्राउन ने 84 गेंदों में 117 रन बनाए. 







इस शानदार पारी के बाद मैक्फेरेलिन ने कहा, 'ये बेहद शानदार है कि खेल की समाप्ती पर हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.'


मैक्फेरेलिन ने इसके बाद कहा, हमें इतना बड़ा स्कोर बनाकर विश्वास ही नहीं हो पा रहा. हम किसी भी रिकॉर्ड या बैंचमार्क को दिमाग में रखकर नहीं खेल रहे थे. बल्कि सिर्फ क्रिकेटिंग शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन रन आते गए.'


वहीं हारने वाली टीम पोर्ट एडिलेट के डायरेक्टर ने मैच के बाद कहा, 'टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी की वजह से हमें इस तरह से डरावनी हार का सामना करना पड़ा. टीम की 15 से ज्यादा खिलाड़ी क्लब का साथ छोड़कर जा चुकी हैं. जबकि कुछ नई खिलाड़ी अब तक भारत से नहीं आ सकी हैं.'


इस मुकाबले में बने रन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे रिकॉर्ड से बहुत आगे निकल चुके हैं.


आइये एक नज़र में जानें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर.


1. न्यूज़ीलैंड महिला vs आयरलैंड: 4/490


2. इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: 6/481


3. न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान: 5/455


4. इंग्लैंड vs पाकिस्तान: 3/444


5. श्रीलंका vs नीदरलैंड्स: 9/443