T20 World Cup 2024: यूएसए पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में भाग ले रहा है. उसने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को उलटफेर का शिकार बनाकर सनसनी फैला दी है. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए की टीम भी इतने ही रन बना सकी थी. मैच का परिणाम सुपर ओवर से आया, जिसमें यूएसए की टीम बेहतर रही. बता दें कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में क्रिकेट के खेल को प्रमोट करने के लिए वर्ल्ड कप का आयोजन यहां करवाया जा रहा है. ऐसे में यूएसए की पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने अमेरिकी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया है.


अमेरिका पर छाया क्रिकेट का खुमार


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए अभी तक अपने दोनों मैच जीत चुका है. मगर खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत को अमेरिकी मीडिया में क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर कहा जा रहा है. कई बड़े अमेरिकी मीडिया संस्थानों से लेकर फैंस भी क्रिकेट के बारे में जानकारी पाने को लेकर उत्सुक दिखे. पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत ने वाकई में ICC के यूएसए में क्रिकेट को बढ़ावे देने के प्रयोग को सफल कर दिया है. सोशल मीडिया पर यूएसए की यह जीत पूरे दिन ट्रेंड करती रही. क्रिकेट की जानकारी पाने की उत्सुकता बयां कर रही है कि ओलंपिक 2028 से पहले यह खेल दक्षिण और उत्तरी अमेरिका में खूब लोकप्रियता हासिल कर सकता है. बता दें कि 2028 के ओलंपिक खेल लॉस एंजेलिस (अमेरिका) में होने हैं, जिसमें क्रिकेट भी खेला जाएगा.


अमेरिकी फैंस का रिएक्शन कर देगा हैरान


यूएसए की पाकिस्तान की जीत पर अमेरिकी लोग अजीब तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. काफी लोग यह पूछते दिखे कि आखिर अमेरिका ने क्रिकेट कबसे खेलना शुरू कर दिया, वहीं किसी ने कहा कि अब यूएसए इस खेल पर भी कुछ ही समय में वर्चस्व कायम कर लेगा. अन्य कई लोग कमेन्ट सेक्शन में ही क्रिकेट को समझने की लालसा दिखाते नजर आए. चूंकि अमेरिका में मेजर बेसबॉल लीग (MLB) काफी फेमस है, इसलिए लोग क्रिकेट को बेसबॉल से भी जोड़ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि यूएसए की पाकिस्तान पर जीत से अमेरिकी लोगों को कम से कम यह पता चला है कि दुनिया में क्रिकेट नाम का एक खेल भी है.


















यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: हार गए तो क्या खाना भी न खाएं? शर्म से पानी-पानी पाकिस्तान, टाला डिनर प्लान