कोच्चि में वनडे की मेजबानी पर उठने लगे हैं सवाल, फुटबॉल खिलाड़ियों ने जताया विरोध
केरल क्रिकेट संघ (केसीए) का भारत और वेस्टइंडीज के बीच नवंबर में कोच्चि में वनडे मैच की मेजबानी करने की योजना का विरोध शुरू हो गया है. दरअसल मैच के आयोजन की योजना कोच्ची के जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में है जिसे फिफा का प्रमाणपत्र प्राप्त है. कई फुटबालरों ने भी केसीए के इस कदम का विरोध किया है क्योंकि इसके लिये फीफा से मंजूरी प्राप्त फुटबाल मैदान का स्वरूप बिगड़ेगा.
तिरूवनन्तपुरम: केरल क्रिकेट संघ (केसीए) का भारत और वेस्टइंडीज के बीच नवंबर में कोच्चि में वनडे मैच की मेजबानी करने की योजना का विरोध शुरू हो गया है. दरअसल मैच के आयोजन की योजना कोच्ची के जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में है जिसे फिफा का प्रमाणपत्र प्राप्त है. कई फुटबालरों ने भी केसीए के इस कदम का विरोध किया है क्योंकि इसके लिये फीफा से मंजूरी प्राप्त फुटबाल मैदान का स्वरूप बिगड़ेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने संघ के इस कदम को संदेहास्पद बताया है. तिरूवनन्तपुरम के सांसद थरूर ने कहा कि वनडे को तिरूवनन्तपुरम की बजाय कोच्चि में कराने के केसीए के ‘अजीब’ फैसले को लेकर वह प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय से बात कर चुके हैं. कोच्चि मैदान इससे पहले अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के लिये उपयोग किया गया था.
Spoke to CoA Chief VinodRai to denounce Kerala Cricket Assn's bizarre decision to transfer the India-WI ODI from a match-ready Trivandrum stadium to Kochi, whose ground was last used for the U17 Football World Cup. He has promised to review the matter. KCA motives highly suspect
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 19, 2018
थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने इस मसले की समीक्षा करने का वादा किया है. केसीए का मकसद संदेहास्पद है.’’
केरल ब्लास्टर्स के इयान ह्यूम ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि भारत में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि केरल में फुटबाल बहुत लोकप्रिय है.’’
ब्लास्टर्स के एक अन्य खिलाड़ी सी के विनीत ने कहा कि कोच्चि का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भारत के उन छह स्टेडियमों में शामिल है जो फीफा से मंजूरी प्राप्त हैं और यह प्रमाणपत्र हासिल करने के लिये काफी प्रयास करने होते हैं.
विनीत ने ट्वीट किया, ‘‘जब भारत को क्रिकेट प्रेमी देश माना जाता है तो क्या यह जरूरी है कि एक क्रिकेट मैच के लिये फुटबाल पिच को खोदा जाए. #सेवकोच्चिटर्फ.’’<
Over the course of this week, I have read various reports that the turf at the Jawaharlal Nehru International Stadium will be dug up to help facilitate the ODI cricket match between India and West Indies. For many different reasons, I feel this is wrong. #SaveKochiTurf pic.twitter.com/Y1RCm14Shd
— CK Vineeth (@ckvineeth) March 19, 2018
>
दिग्गज फुटबालर आईएम विजयन और सीवी पप्पाचन ने भी इस कदम का विरोध किया है.