जब छक्का लगाने पर मिले 8 रन, भारत को मलेशिया के खिलाफ भी झेलनी पड़ी थी हार
Cricket Tournament of 1996: साल 1996 में क्रिकेट के सुपर-8 टूर्नामेंट (Super 8 Tournament) का आयोजन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में किया गया था.
Super-8 Cricket Tournament 1996: क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में तमाम ऐसे किस्से हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. क्या आपने कभी सोचा है कि आठ खलाड़ियों के साथ क्रिकेट टीम बनाई जा सकती है या छक्का मारने पर 8 रन दिए जा सकते हैं? सुनकर मजाक लग रहा होगा. लेकिन आज आपको कुछ ऐसा ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक बार ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) का भी आयोजन हुआ, जिसमें हर टीम में सिर्फ 8 खिलाड़ी शामिल किए गए और हर छक्के पर 8 रन दिए गए. यह सभी के लिए काफी अनोखा, लेकिन दिलचस्प अनुभव रहा.
साल 1996 में हुआ था सुपर-8 टूर्नामेंट
क्रिकेट के इतिहास में सन 1996 में एक अनोखा टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसका नाम सुपर-8 टूर्नामेंट था. इसका आयोजन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया समेत कई टीमों ने हिस्सा लिया था. खास बात यह रही कि इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें 8 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरीं. इसके अलावा इसका एक और नियम था कि हर छक्का पर 8 रन दिए जाते थे. इसके अलावा हर मैच 14 ओवर का हुआ.
भारत को मलेशिया के खिलाफ भी मिली थी हार
भले ही यह टूर्नामेंट काफी दिलचस्प था लेकिन भारत के लिए यह अच्छा नहीं रहा. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में मलेशियाई टीम से भी हार का सामना करना पड़ा. अगर आपको लग रहा है कि मलेशिया की टीम काफी कमजोर होगी तो ऐसा नहीं है. दरअसल मलेशिया की टीम में श्रीलंका के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे. यही वजह रही कि टीम इंडिया इसमें जीत नहीं दर्ज कर सकी. इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था.
बेहद रोमांचक रहा टूर्नामेंट
सन 1996 तक क्रिकेट दुनिया के कई देशों में काफी पॉपुलर हो चुका था. यही वजह रही कि जब यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था तो फैंस फैंस ने इसका जमकर लुत्फ उठाया. एक और बात खास रही कि इस टूर्नामेंट में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों ने भी हिस्सा लिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका की टीमें शामिल रहीं.
यह भी पढ़ेंः
जब Virender Sehwag ने Anil Kumble, Rahul Dravid और Sachin Tendulkar के बारे में खोला था ये बड़ा राज