West Indies ODI Squad Against India 2023: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहले ही वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर चुका है. अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी 27 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. 


भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में जहां कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इनमें निकोलस पूरन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले शिमरन हेटमायर की टीम में वापसी हुई है. 


भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी विकेटकीपर शाई होप करेंगे. वहीं रोवमैन पॉवेल को उपकप्तानी सौंपी गई है. इसके अलावा टीम में कुछ चोटिल खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इसमें तेज गेंदबाज जेडन सील्स, लेग स्पिनर यानिक कारिया और स्पिनर गुडाकेश मोती शामिल हैं. 


वेस्टइंडीज क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर ने कहा, "ओशाने थॉमस और शिमरन हेटमायर की वापसी पर खुश हूं. दोनों पहले ही इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके हैं. इस समय  दोनों खिलाड़ी टीम के सेट-अप में फिट बैठेंगे. शिमरन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, उनके आने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी." 


वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम-  शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.






वनडे सीरीज का शेड्यूल- 


पहला वनडे- 27 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस


दूसरा वनडे- 29 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस


तीसरा वनडे- 1 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद


वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम






यह भी पढ़ें...


IND vs WI: विराट कोहली के मुरीद हुए रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीतकर बोले- पारी संभालने के लिए...