क्या कर्ज मिलने की शर्त पर इंग्लैंड के साथ सीरीज खेल रहा है वेस्टइंडीज? सामने आई है यह जानकारी
8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. 13 मार्च के बाद यह पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा.
![क्या कर्ज मिलने की शर्त पर इंग्लैंड के साथ सीरीज खेल रहा है वेस्टइंडीज? सामने आई है यह जानकारी Cricket West Indies clearfies ECB's $3 million loan was not a condition to tour England क्या कर्ज मिलने की शर्त पर इंग्लैंड के साथ सीरीज खेल रहा है वेस्टइंडीज? सामने आई है यह जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/13221301/wi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस के कहर के बीच जुलाई में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज से दोबारा क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि ऐसी कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 लाख डॉलर का कर्ज मिलने की वजह से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलने के लिए राजी हुआ है. लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चीफ रिकी स्केरिट ने साफ किया है कि कर्ज की मदद मिलना इस दौरे की वजह नहीं है.
रिकी ने कहा कि सीडब्ल्यूआई कोविड-19 महामारी के दौरान मुश्किल समय में ईसीबी की मदद करना चाहता था. वेस्टइंडीज की टीम आठ जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है. श्रृंखला को बॉयो सिक्योर माहौल में खेला जाएगा जिसके लिए अभी वहां के सरकार की अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है.
स्केरिट ने कहा कि ईसीबी का ऋण जो आईसीसी जांच का विषय बन गया, उसका सीडब्ल्यूआई द्वारा के इंग्लैंड में खिलाड़ियों को भेजने के फैसले से कोई लेना-देना नहीं था. स्केरिट ने शुक्रवार को कहा, ''दौरे को लेकर केवल यह एक मामला था कि दौरा कब होगा. अगर ईसीबी सीडब्ल्यूआई चिकित्सा विशेषज्ञों को आश्वस्त कर सकता है कि हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों की सुरक्षा स्वास्थ्य जोखिम कम से कम होगा तो दौरे को लेकर कोई परेशानी नहीं थी.''
उन्होंने कहा, ''इस दौरे को करने के हमारे अंतिम निर्णय से धन का कोई लेना-देना नहीं था. सीडब्ल्यूआई घूस लेकर कोई काम नहीं करता है. हमें तत्काल नकदी की आवश्यकता थी. हमने आईसीसी से संपर्क किया लेकिन वहां इस प्रक्रिया में काफी समय लगता. सीडब्ल्यूआई के पास उस समय नकदी का कोई अन्य विश्वसनीय स्रोत नहीं था. सीडब्ल्यूआई ने ईसीबी से पूछा कि क्या वे अग्रिम भुगतान कर सकते है. ईसीबी इस आधार पर सहमत हुआ कि आईसीसी जुलाई में सीधे उसे अग्रिम भुगतान करेगा.'' रिकी ने दावा किया है कि आईसीसी के वित्तीय अधिकारियों को इसके बारे में पता था.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव, कहा- आपकी दुआओं की जरूरत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)