विश्व कप: आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत, रिषभ पंत को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धवन की जगह पर खेलने वाले विजय शंकर को बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान पैर में चोट लग गई थी, हालांकि शुक्रवार को बताया गया कि वे फिट हो चुके हैं.
साउथेम्पटन: वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. मैच दोपहर 3 बजे से साउथेम्पटन के हेम्पशायर बाउल मैदान पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम का ये पांचवां और अफगानिस्तान का छठा मुकाबला होगा. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अबतक एक भी मैच नहीं हारी है, जबकि अफगानिस्तान को एक भी जीत नहीं मिली है. इस मैच में शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका मिल सकता है.
अबतक एक भी मैच नहीं हारी भारतीय टीम
साउथेम्पटन में शनिवार को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और मौसम खुला रहेगा. दिन भर धूप रहने की संभावना है. हेम्पशायर बोल में अबतक इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले गए हैं और दोनों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है. भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में है और टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारी है.
चोटिल भुवनेश्वर की जगह पर मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका
हालांकि ओपनर शिखर धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से टीम पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. चोटिल भुवनेश्वर की जगह पर मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है.
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धवन की जगह पर खेलने वाले विजय शंकर को बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान पैर में चोट लग गई थी, हालांकि शुक्रवार को बताया गया कि वे फिट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: चमकी बुखार से अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत, पूर्व मंत्री रूड़ी बोले- ये चीन की साज़िश तो नहीं? 'ऑपरेशन बंदर' नाम से हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक, नौसेना ने भी कर ली थी तैयारी- सूत्र अमेरिकी ड्रोन मार गिराने के चलते ईरान पर हमला करने वाले थे ट्रंप, आखिरी समय में वापस लिया फैसला