ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गये. ख्वाजा को बायें घुटने पर फील्डिंग करते समय चोट लगी और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा.


इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को पहले अभ्यास मैच में भी ख्वाजा चोटिल हो गये थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 12 रन से जीता था.


इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय ख्वाजा के जबड़े पर चोट लगी थी लेकिन स्कैन से पता चला था कि फ्रैक्चर नहीं है. बायें हाथ के इस बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ एक जून को होने वाले विश्व कप मैच में खेलना संदिग्ध है.


हालांकि श्रीलंका के खिलाफ ख्वाजा ने बल्लेबाजी के दौरान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे प्रेक्टिस मुकाबले में 89 रनों शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. ख्वाजा ने अपनी इस पारी में 105 गेंदों का सामना करते हुए अपनी इस पारी में तीन चौके भी जड़े.


ख्वाजा की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका पर 31 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट से जीत दर्ज की.