Cricket World Cup 2023: इस बार का वनडे विश्व कप 2023 भारत में ही खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों के नए कप्तान देखने को मिलेंगे. 2019 के वर्ल्ड कप में जिन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की कमान संभाली थी, उनमें से कुछ बतौर कप्तान नहीं बल्कि खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में दिखाई दे सकते हैं. पिछले वनडे वर्ल्ड कप (2019) में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, लेकिन इस बार वो टीम में बतौर खिलाड़ी दिखेंगे और रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे. 


ऐसे थे 2019 वर्ल्ड कप के कप्तान


2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमों की बात करें तो इसमें विश्व कप विजेता इंग्लैंड के कप्तानी इयोन मॉर्गन ने की थी. वहीं केन विलियमसन पिछले सीज़न के इकलौते कप्तान बचे थे. चोट के चलते उनका भी वर्ल्ड में हिस्सा ले पाना मुश्किल लग रहा है. 


2019 विश्व कप में ऐसे थे बाकी टीमों के कप्तान



  • भारत- विराट कोहली. 

  • पाकिस्तान- सरफराज अहमद.

  • न्यूज़ीलैंड- केन विलियमसन.

  • साउथ अफ्रीका- फाफ डु प्लेसिस.

  • श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने.

  • अफगानिस्तान- गुलबदीन नायब.

  • ऑस्ट्रेलिया- ऑरोन फिंच. 

  • वेस्टइंडीज़- जेसन होल्डर.

  • बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा.


इस बार ये खिलाड़ी हो सकते हैं 10 इन टीमों के कप्तान



  • भारत- रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2023 में कप्तानी करना तय है. 

  • पाकिस्तान- बाबार आज़म का वर्ल्ड कप 2023 में कप्तानी करना तय है. 

  • न्यूज़ीलैंड- चोटिल केन विलियमसन की जगह टॉम लाथम टीम की कमान संभाल सकते हैं. 

  • साउथ अफ्रीका- टेम्बा बवुमा का वर्ल्ड कप 2023 में कप्तानी करना तय है. 

  • श्रीलंका- अगर श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका क्वालिफाई करती है तो दासुन शनाका टीम की कमान संभालेंगे. 

  • अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शहीदी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम की कमान संभालेंगे. 

  • ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस वर्ल्ड कप 2023 मे टीम की कप्तानी करेंगे. 

  • वेस्टइंडीज़- अगर विश्व कप 2023 के लिए वेस्टइंडीज़ ने क्वालिफाई किया तो साई होप टीम की कप्तानी करेंगे. 

  • बांग्लादेश- वर्ल्ड कप 2023 के लिए तमीम इकबाल टीम की कमान संभालेंगे.


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2023: जडेजा ने हैरतअंगेज कैच पर दी प्रतिक्रिया, बताया दूसरे खिलाड़ियों से क्यों बेहतर कर लेते हैं फील्डिंग