Cricketer Collapses On Pitch: रन लिया फिर अचानक गिर पड़े, खिलाड़ियों ने पिच पर दिया CPR लेकिन नहीं बच सकी जान; हार्ट अटैक से क्रिकेटर की मौत
Vikas Negi: नोएडा में क्रिकट मैच के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. पेशे से इंजीनियर विकास नेगी शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलते थे. शनिवार को वह हार्ट अटैक के कारण पिच पर ही गिर पड़े.
Cricketer Dies Of Heart Attack: नोएडा से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई. हार्ट अटैक के चलते यह जान गई. मृतक का नाम विकास नेगी है. विकास महज 34 साल के थे. वह पेशे से इंजीनियर थे.
घटना शनिवार की है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 135 में बने स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. यह मुकाबला मावरिक-11 और ब्लेजिंग बुल्स क्रिकेट टीमों के बीच था. यहां मैच की पहली पारी में ही दर्दनाक हादसा हो गया.
रन के लिए दौड़े और फिर अचानक...
मावरिक-11 की बल्लेबाजी चल रही थी और पिच पर उमेश कुमार और विकास नेगी मौजूद थे. यहां 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश ने शॉट जड़ा और दूसरे छोर पर खड़े विकास ने रन लेने के लिए दौड़ लगाई. गेंद बाउंड्री पर पहुंच गई और उमेश से हाथ मिलाकर विकास अपने छोर पर वापस लौटने लगे. तभी अचानक वह पिच पर गिर पड़े. उन्हें गिरते देख सबसे पहले विकेटकीपर ने दौड़ लगाई. इसके बाद गेंदबाज और बल्लेबाज भी उनकी ओर दौड़े. कुछ ही पलों में सभी खिलाड़ी विकास के आसपास जुट गए.
पिच पर ही दिया CPR
यहां खिलाड़ियों ने उन्हें फौरन सीपीआर दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
TRIGGER WARNING ⚠️
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 9, 2024
A 34-year old from Noida died after suffering a heart attack during a cricket match.pic.twitter.com/YAgITxhkpR
विकास मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे. वह फिलहाल दिल्ली के रोहिणी में रह रहे थे. वह नोएडा की ही एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करते थे.
यह भी पढ़ें...