क्रिकेट मैदान पर आ जाती है 'सुपरमैन' की पावर, बाहर लग जाता है हवाई जहाज उड़ाने का कीड़ा; ग्लेन फिलिप्स की अजब कहानी
Glenn Phillips: न्यूजीलैंड के धाकड़ क्रिकेटर अपनी धुआंधार बैटिंग और फील्डिंग के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. यहां जानिए वो क्रिकेटर ना होते तो किस प्रोफेशन में काम कर रहे होते?

Glenn Phillips Fielding: क्रिकेट को जोंटी रोड्स, रवींद्र जडेजा और एबी डिविलियर्स जैसे बेहतरीन फील्डर मिले हैं. मगर पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स अपनी धुआंधार बैटिंग से ज्यादा अपनी फील्डिंग के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं. वो बेहद चुस्त हैं, फुर्तीलापन तो जैसे उनके अंदर जेनेटिक है और सुपरमैन के अंदाज में कैच लपकना उनके लिए कोई नई बात नहीं. अब उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अगर क्रिकेटर ना होते तो किस प्रोफेशन में काम कर रहे होते.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ग्लेन फिलिप्स अगर क्रिकेटर ना होते तो शायद पाइलट का काम कर रहे होते. उन्होंने कहा, "मैं अगर क्रिकेट ना खेल रहा होता और खूब सारा पैसा होता तो शायद मैं पाइलट का काम कर रहा होता. मुझे हवा में उड़ना पसंद है और एक पाइलट जो-जो काम करता है, मुझे वह सब पसंद है. फिर चाहे वह रेडियो पर बात करना हो या फिर प्लेन को चलाना. मैं नहीं जानता कि मुझे यह क्यों पसंद है, लेकिन क्रिकेट के बाद यही दूसरी चीज है जिसमें मुझे मजा आता है."
VIDEO | New Zealand cricketer Glenn Phillips talks about his passion of flying which is part of his post retirement plan:
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2025
"It's a huge passion of mine. If I wasn't playing cricket and I had all the money in the world growing up, I probably would have ended up being a pilot, to… pic.twitter.com/mf7b8NW9L1
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने की है मदद
ग्लेन फिलिप्स का कहना है कि जैसे ही उन्हें क्रिकेट करियर में सफलता मिलनी शुरू हुई, वैसे-वैसे उनका पाइलट बनने का सपना भी दूर होते चला गया. हालांकि उन्होंने फ्लाइट सिम्यूलेशन की दुनिया में कदम रख लिया है. यहां तक कि उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की मदद से अमीरात ट्रेनिंग सेंटर में दाखिला भी पाया था. वहां उन्होंने फ्लाइट सिम्यूलेशन की ऑफिशियल ट्रेनिंग ली हुई है.
ग्लेन फिलिप्स ने खासतौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है. अब तक 44 वनडे मैचों में उन्होंने करीब 102 के स्ट्राइक रेट से 1,112 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं. दूसरी ओर टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 140 से भी अधिक है. अभी तक 83 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में वो 1,929 रन बना चुके हैं. टी20 में उनके नाम 2 शतक और 10 फिफ्टी भी हैं.
यह भी पढ़ें:
Ashutosh Sharma: नाइंसाफी और पॉलिटिक्स का शिकार बने थे आशुतोष शर्मा? सच्चाई जान चकरा जाएगा सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

