भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री के लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के नाम की सिफारिश की है. हरमनप्रीत कौर के अलावा तीरंदाज तरूणदीप राय और हाकी ओलंपियन एमपी गणेश के अलावा सात महिला खिलाड़ियों के नाम नाम शामिल है.


आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान भी हैं. हरमन ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में भारत के लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.


हरमनप्रीत भारतीय टीम के लिए अबतक कुल दो टेस्ट के साथ 93 वनडे और 6 टी-20 मैच खेल चुकी है. वनडे में हरमन ने भारत के लिए अबतक कुल 2244 रन बनाई हैं. इस फॉर्मेट में उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 171 रनों का है.


वनडे के अलावा हरमन ने टी-20 में 1910 रन बना चुकी है जिसमें 6 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है. टी-20 में हरमन का सार्वधिक स्कोर 103 रनों का है.


इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए जिन महिला खिलाड़ियों की सिफारिश की गई है उसमें पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर और पर्वतारोही जुड़वां बहनें ताशी और नुनग्शी मलिक के नाम शामिल है.


तरूणदीप और गणेश के नाम बाद में सूची में शामिल किये गये जिसे अभी खेल मंत्री कीरेन रीजीजू की मंजूरी मिलनी बांकी है.


इसके अलावा छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकॉम के नाम की सिफारिश पद्म विभूषण के लिए किया गया है. यह पहली बार है जब इस पुरस्कार के लिए किसी महिला एथलीट के नाम की सिफारिश की गी. भारत रत्न के बाद पद्म विभूषण देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है


मेरीकॉम के साथ ही विश्व चैम्पियन और ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के नाम की सिफारिश पद्म भूषण के लिये गई की है. इससे पहले साल 2017 में भी सिंधू के नाम की सिफारिश पद्म भूषण के लिये की गयी थी लेकिन वह अंतिम सूची में आने में विफल रही थी. उन्हें 2015 में पद्म श्री पुरस्कार मिला था.


हालांकि खेल मंत्रालय के सूत्र अभी इन नामों के बारे में जानकारी दी है जिसकी घोषणा अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर किया जाएगा.