Mithali Raj Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर बल्लेबाज और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया है. 1999 में महिला वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली ने आज अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने मिताली राज के संन्यास के बारे में जानकारी देते हुए कहा, एक "शानदार करियर का अंत! आपको धन्यवाद. मिताली राज भारतीय क्रिकेट में आपके अपार योगदान के लिए धन्यवाद. मैदान पर आपके नेतृत्व ने राष्ट्रीय महिला टीम का गौरव बढ़ाया है. मैदान पर शानदार पारी के लिए बधाई और अगली पारी के लिए शुभकामनाएं!."
डेब्यू वनडे में लगाया था शतक
मिताली राज उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में शतक लगाया है. 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में मिताली ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी.
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान वनडे में उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन, टी20 इंटरनेशनल में 37.52 की औसत से 2364 रन और टेस्ट में 699 रन बनाए. मिताली लंबे समय तक भारत की कप्तान भी रहीं.
ये भी पढ़ें...