नई दिल्ली: भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का सोमवार को कोविड-19 के कारण निधन हो गया. क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "गहरे दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय पिताजी प्रमोद कुमार चावला का 10 मई को स्वर्गवास हो गया. वह कोविड और उसके बाद की जटिलताओं से जूझ रहे थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे."


चावला आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस ने चावला के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने लिखा, " हमारी संवेदना पीयूष चावला के प्रति है जिनके पिताजी प्रमोद कुमार चावला का सुबह निधन हो गया. इस मुश्किल समय में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं. ईश्वर आपको यह दुख सहने की शक्ति दे."


भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे भाई पीयूष चावला के पिता, प्रमोद अंकल अब नहीं रहे. आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि इस कठिन वक्त में आपको भगवान धैर्य दे.


चावला को फरवरी 2021 में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, लेग स्पिनर को आईपीएल 2021 में खेले गए सात मैचों में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.


चावला ने भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं, जिनके नाम 164 मैचों में 156 विकेट दर्ज है.