Pritvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं रहा है. वह भारतीय क्रिकेट टीम से तो दूर होने के साथ-साथ विवादों में घिरते जा रहे हैं. पिछले महीने उनके साथ हुआ सेल्फी विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ ने एक सोशल मीडिया गर्ल सपना गिल और उनके दोस्तों के साथ सेल्फी लेने से मना किया था, तो उन्होंने हाथापाई करनी शुरू कर दी. इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर छेड़खानी करने और लड़ाई की शुरुआत करने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले में पृथ्वी शॉ ने अब तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक रहस्यमय संदेश लिखा है, जो शायद उसी सेल्फी विवाद से जुड़ा हो सकता है.


पृथ्वी शॉ ने 9 मार्च, गुरुवार के दिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें लिखा है कि "कुछ लोग आपको तब तक ही प्यार करते हैं जब तक कि उन्हें आपकी जरूरत हो. जब उनका फायदा खत्म हो जाता है, तभी उनका भरोसा भी खत्म हो जाता है." इस इंस्टाग्राम स्टोरी के आगे और पीछे पृथ्वी शॉ ने कुछ नहीं लिखा है. हालांकि, इतना तो जरूर समझ आ रहा है, भारतीय टीम में जगह न मिल पाने और विवाद में जुड़ने की वजह से यह ओपनर बल्लेबाज काफी परेशान है.



कई महीनों से नहीं खेला इंटरनेशनल क्रिकेट


पृथ्वी शॉ पिछले कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच के दौरान खेला था. उसके बाद से पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को स्क्वॉड में रखा गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. 


हालांकि, हाल ही में पृथ्वी शॉ ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया है. दिल्ली कैपिटल के मेंटर सौरव गांगुली और एसिसटेंट कोच प्रवीण आमरे के सामने ईडन गार्डन पर ट्रेनिंग के दौरान पृथ्वी शॉ काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहा है. अब देखना होगा कि क्या वह आईपीएल 2023 में बढ़िया प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2023: स्टीव स्मिथ को बोल्ड करके रविंद्र जडेजा ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, जानें पूरी लिस्ट की डिटेल