भारत कोविड-19 की दूसरी लहर से बुरी तरह से जूझ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मरीज सामने आए हैं और 3,449 लोगों की मौत दर्ज की गई है. ऐसी गंभीर स्थिति में भारतीय टीम के क्रिकेटर आर. अश्विन ने अपने राज्य तमिलनाड़ु के लोगों से बीमारी को लेकर सावधानी बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
कोविड के खिलाफ युद्ध स्तर पर बचाव की आवश्यकता
अश्विन ने अपनी बात सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए कही है. कोरोना की भयावहता बताने वाले एक ट्वीट का हवाला देने हुए अश्विन ने लिखा है- “इस बीमारी से डरें और बहुत डरें, क्योंकि यही इससे लड़ने का एकमात्र तरीका है. हमें इस बीमारी से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव करने की जरुरत है.” दांए हाथ के ऑफ स्पिनर और बल्लेबाज के रूप में पहचाने वाले आर अश्विन ने कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन के महत्व पर भी ट्वीट किया. उन्होंने नागरिकों से जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने की अपील की है. अश्विन ने लिखा कि अब हर एक दिन महत्वपूर्ण है. जब भी मौका मिले इस काम को पूरा कर लें.
परिवार के सदस्यों के कोविड संक्रमित होने के कारण लिया था आईपीएल से ब्रेक
अश्विन ने कोरोना को लेकर लापरवाही बरतते लोगों की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों की अनदेखी करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. हाल ही में अश्विन के परिवार के कुछ सदस्य कोविड से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद अश्विन ने आईपीएल,2021 के बीच में ब्रेक लेने की घोषणा की थी. अश्विन ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ उनके परिवार की जंग में वे परिवार का साथ देना चाहते हैं इसलिए आईपीएल से ब्रेक ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Corona Effect: लोग ATM से निकाल रहे ज्यादा रकम, लेकिन खर्च कर रहे ऑनलाइन
देश में अब तक करीब 18.44 करोड़ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका