(फोटो: ट्विटर)
नई दिल्ली: एक ब्रिटिश अदालत ने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश क्रिकेटर मुस्तफा बशीर को अपनी पत्नी पर अत्याचार करने के आरोप में कम सजा सुनाए जाने के बाद इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का ऐलान किया है.
मैनचेस्टर से संबंधित 34 साल के मुस्तफा बशीर को पिछले महीने अपनी पत्नी पर क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने और उसे ब्लीच कराने का आरोप था जिसके बाद मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने उन्हें निलंबित सजा सुनाई थी. जानकारी के अनुसार बशीर के वकीलों ने स्टैंड पेश किया था कि अगर अदालत ने उन्हें कारावास दी तो उनका क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा और लंकाशायर क्रिकेट क्लब द्वारा दिया जाने वाला अनुबंध उनके हाथ से निकल जाएगा.
इसके अलावा जब लंकाशायर क्रिकेट परिषद ने बशीर मामले विवरण मीडिया में देखें तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने बशीर किसी भी प्रकार के अनुबंध की पेशकश की थी. बशीर पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपने मामले में अनुबंध को रक्षात्मक रणनीति बनाकर पेश किया और यह दिखाने की कोशिश की कि अगर उन्हें जेल भेजा गया तो इससे उन्हें रोजगार और जीवन प्रभावित होगी. जिसके बाद अदालत ने मुस्तफा बशीर को अदालत ने 18 महीने की निलंबित सजा सुनाई थी.