पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप में आठ मैचों में 606 रन बना चुके शाकिब ने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाये थे. उन्होंने 11 विकेट भी लिये थे और एक विश्व कप में 10 से अधिक विकेट लेने और 600 से अधिक रन बनाने वाले वह अकेले क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ बल्ले और गेंद दोनों से विश्व कप अच्छा रहा. मैंने पूरे टूर्नामेंट में एक ही बल्ले का इस्तेमाल किया. इस बल्ले से 1500 से अधिक रन बनाये हैं और विश्व कप से पहले तथा बाद में भी इससे खेला है’’
इस नीलामी से मिलने वाली रकम शाकिब अल हसन फाउंडेशन को जायेगी. शाकिब ने कहा ,‘‘ यह मेरे लिये बहुत खास बल्ला है लेकिन मेरे देशवासी इससे भी खास हैं’’
ये भी पढ़े.
Coronavirus: अमित शाह के भरोसे के बाद IMA ने वापस लिया प्रदर्शन, हमलों से नाराज़ हैं डॉक्टर्स
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का पालन नहीं हुआ, ममता सरकार सिर्फ प्रचार में जुटी- राज्यपाल जगदीप धनखड़