कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट और सीरीज स्थगित हो चुके हैं और पूरे साल भर अलग-अलग देशों का दौरा करने वाले भारतीय क्रिकेटरों को अपने परिवारों के साथ फुर्सत के पल बिताने का मौका मिला है. इन्हीं में से एक हैं टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कमी अपने बेटे जोरावर के साथ क्रिकेट खेलकर पूरी कर रहे हैं.
कोरोनावायरस के कारण BCCI ने IPL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है और फिलहाल क्रिकेटर्स मैदान से दूर हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिखर धवन अपने घर में ही ‘क्वारंटीन प्रीमियर लीग’ खेल रहे हैं जहां उनके सामने है जोरावर धवन.
शिखर ने जोरावर के साथ क्रिकेट खेलने का एक वीडियो अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट्स पर पोस्ट किया. इसमें शिखर अपने घर के अंदर बैटिंग कर रहे हैं और जोरावर अपने पिता को बोलिंग कर रहा है.
वीडियो के साथ धवन ने कैप्शन लिखा- ‘क्वारंटीन प्रीमियर लीग का सबसे ग्रिपिंग मोमेंट. धवन vs धवन’
वीडियो में साथ-साथ कमेंट्री भी जारी है और जोरावर ने शिखर को ’99 रन’ पर बोल्ड कर दिया. इस वीडियो को देखकर शिखर के फैंस भी काफी खुश नजर आए और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
शिखर अक्सर अपने बेटे के साथ अपने घर में मस्ती करते रहते हैं और उसके वीडियो और फोटो अपने ट्विटर-इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं.
शिखर आखिरी बार जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मैच के दौरान मैदान में उतरे थे. हालांकि उस मैच में चोट के कारण धवन को बाहर होना पड़ा जिसके कारण वह वनडे सीरीज के साथ ही न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो गए. धवन को IPL से वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना के कारण लीग के शुरू होने की संभावना कम ही है.