नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच फीस का 15 फीसदी ज़ुर्माना लगा है. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच में खेल के दौरान गलत शब्दों का इस्तेमाल करने के चलते स्टुअर्ट ब्रॉड पर जुर्माना लगाया गया है. पाकिस्तान के लेग ब्रेक बॉलर यासीर शाह को आउट करने के बाद उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इस गलती की वजह से उन्हें मैच फीस का 15 फीसदी गंवाना पड़ा.


स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने ही लगाया जुर्माना 


क्रिस बोर्ड इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज में मैच रेफरी की भूमिका में हैं और वो स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता हैं. शनिवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान ये घटना हुई. मैच के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गलती मान ली थी, जिसके बाद आईसीसी की इलीट पैनल के मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने उनपर 15 फीसदी का ज़ुर्माना लगाने का फैसला किया.


पिछले 24 महीनों में ये स्टुअर्ट ब्रॉड की तीसरी गलती थी और उनकी डीमेरिट पॉइंट अब 3 तक पहुंच चुकी है. इससे पहले जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल हुए टेस्ट मैच में और 2018 में भारत के खिलाफ सीरीज में ट्रेंट ब्रिज में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसी तरह की गलती की थी.


यह भी पढ़ें.


Corruption Case: भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ आरोप तय


Coronavirus Vaccine Updates: एक दिन बाद दुनिया को मिलेगी पहली कोरोना वैक्सीन, रूस देगा मंजूरी