Cricket Record: वनडे फॉर्मेट में चौके-छक्कों की खूब बारिश होती है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट में कई बड़े नाम हैं, जो वनडे फॉर्मेट में कभी छक्का नहीं लगा पाए. ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में विदेशी बल्लेबाजों के अलावा एक मशहूर भारतीय ऑलराउंडर का नाम भी शामिल है. चलिए नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर अपने जमाने के अच्छे क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन वह कभी वनडे फॉर्मेट में छक्के नहीं जड़ पाए.
मनोज प्रभाकर
मनोज प्रभाकर अपने जमाने के अच्छे ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं. इस खिलाड़ी के आंकड़े शानदार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनोज प्रभाकर कभी वनडे क्रिकेट में छक्का नहीं लगा पाए... जबकि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 130 वनडे मैच खेले. मनोज प्रभाकर ने 130 वनडे मैचों में 24.1 की औसत से 1858 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने अपने वनडे करियर में 2 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाया, लेकिन कभी छक्का नहीं लगा पाए.
थिलन समरवीरा
श्रीलंका के थिलन समरवीरा टेस्ट फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन वनडे मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्श नहीं कर पाए. हालांकि, उन्होंने श्रीलंका के 53 वनडे मैच खेले. इस दौरान समरवीरा ने 27.8 की औसत से 862 रन बनाएं. उन्होंने वनडे करियर में 2 शतक लगाया. इसके अलावा उन्होंने 76 चौके जड़े, लेकिन अपने वनडे करियर में कभी छक्का नहीं लगा पाए.
कैलम फर्गसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन कैलम फर्गसन अपनी शानदार तकनीक के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 30 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैलम फर्गसन ने 30 वनडे मैचों में 41.4 की औसत से 663 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में 64 चौके जड़े, लेकिन कभी छक्के नहीं लगा पाए.
ये भी पढ़ें-