Cricketers Pension: पेंशन हो गई डबल! पूर्व क्रिकेटरों को कितनी पेंशन मिलती है? जानिए BCCI का स्लैब
BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की है. प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों में जिन्हें पहले 15 हजार रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30 हजार मिलेंगे.
![Cricketers Pension: पेंशन हो गई डबल! पूर्व क्रिकेटरों को कितनी पेंशन मिलती है? जानिए BCCI का स्लैब Cricketers Pension Pension double! How much pension former cricketers get Know BCCI slab Cricketers Pension: पेंशन हो गई डबल! पूर्व क्रिकेटरों को कितनी पेंशन मिलती है? जानिए BCCI का स्लैब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/2eace7bfdbe3f31ada66977cacbf3a65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI Pension Scheme: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटरों और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन डबल हो जाएगी. जानिए पूर्व क्रिकेटरों को कितनी पेंशन मिलती है और पेंशन के लिए BCCI का स्लैब क्या है.
पेंशन के लिए BCCI का स्लैब
वो क्रिकेटर जिन्होंने 2003 से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया है और 0-74 मैच खेल थे, उन्हें पहले 15000 रुपये मिलते थे. लेकिन अब उन्हें 30 हजार रुपये महीने में मिलेंगे. वहीं वे क्रिकेटर जिन्होंने 75 या उससे ज्यादा मैच खेले थे और 2003 से पहले रिटायरमेंट लिया था, उनकी पेंशन 22 हजार 500 रुपये से 45 हजार रुपये हो गई है.
37 हजार 500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60 हजार रुपये और 50 हजार रुपये पेंशन वालों को 70 हजार रुपये मिलेंगे. इंटरनेशनल महिला खिलाड़ी जिन्हें अब तक 30 हजार रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52 हजार 500 रुपये मिलेंगे.
15 हजार वालों को मिलेंगे 30 हजार
फर्स्ल क्लास क्रिकेट से संन्यास ले चुके जिन खिलाड़ियों को पहले 15 हजार रुपये मिलते थे. उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे. वे महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने 5-9 टेस्ट खेले थे, उनकी पेंशन अब 15000 रुपये से बढ़कर 30000 रुपये हो गई.
यह भी पढ़ें-
Umar Akmal एक बार फिर से चर्चा में आए, पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और वकार युनूस पर लगाए गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)