BCCI Pension Scheme: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटरों और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन डबल हो जाएगी. जानिए पूर्व क्रिकेटरों को कितनी पेंशन मिलती है और पेंशन के लिए BCCI का स्लैब क्या है. 


पेंशन के लिए BCCI का स्लैब


वो क्रिकेटर जिन्होंने 2003 से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया है और 0-74 मैच खेल थे, उन्हें पहले 15000 रुपये मिलते थे. लेकिन अब उन्हें 30 हजार रुपये महीने में मिलेंगे. वहीं वे क्रिकेटर जिन्होंने  75 या उससे ज्यादा मैच खेले थे और 2003 से पहले रिटायरमेंट लिया था, उनकी पेंशन 22 हजार 500 रुपये से 45 हजार रुपये हो गई है. 


37 हजार 500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60 हजार रुपये और 50 हजार रुपये पेंशन वालों को 70 हजार रुपये मिलेंगे. इंटरनेशनल महिला खिलाड़ी जिन्हें अब तक 30 हजार रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52 हजार 500 रुपये मिलेंगे. 


15 हजार वालों को मिलेंगे 30 हजार


फर्स्ल क्लास क्रिकेट से संन्यास ले चुके जिन खिलाड़ियों को पहले 15 हजार रुपये मिलते थे. उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे. वे महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने 5-9 टेस्ट खेले थे, उनकी पेंशन अब 15000 रुपये से बढ़कर 30000 रुपये हो गई.


यह भी पढ़ें- 


IND vs SA: विशाखापट्टनम में हार के बाद क्या अपने प्लान में बदलाव करेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम? कप्तान बावुमा ने दिया ये जवाब


Umar Akmal एक बार फिर से चर्चा में आए, पूर्व कोच मिकी ऑर्थर और वकार युनूस पर लगाए गंभीर आरोप