Cricketers Played For Two Countries: इन खिलाडियों ने खेला 2 देशों के लिये क्रिकेट, लिस्ट में इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान का नाम भी शामिल
Cricketers Played 2 Countries: केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels) एक और फेमस नाम है, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दो देशों के लिये क्रिकेट खेला.
Cricketers Played For Two Different Countries: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने 2 देशों से क्रिकेट खेला है और नाम कमाया है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में दो देशों के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी विलियम इवांस मिडविन्टर (William Evans Midwinter) हैं. अपने 10 साल के करियर में मिडविन्टर (William Evans Midwinter) ने 12 टेस्ट मैच खेले. जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टेस्ट मैच खेले, वहीं ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के लिए भी 4 टेस्ट मैच खेले. चलिए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने 2 देशों के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels) एक फेमस नाम है, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दो देशों के लिये क्रिकेट खेला. इतना ही नहीं वेसल्स ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई भी की. जबकि वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 78 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए भी 71 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
दो देशों को अपनी सेवाएं देने वाले एक और प्रसिद्ध क्रिकेटर इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) हैं. मॉर्गन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत आयरलैंड क्रिकेट टीम से की और उनके लिए 23 वनडे खेले. उसके बाद, मॉर्गन ने इंग्लैंड (Eoin Morgan) की ओर से क्रिकेट खेलना शुरू किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए अब तक 16 टेस्ट, 246 वनडे और 107 टी20 मैच खेले हैं. वह सीमित ओवर प्रारूप में इंग्लैंड का नेतृत्व करते हैं. मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 का एकदिवसीय विश्व कप जीता.
यहां कुछ क्रिकेटर्स के नाम हैं, जो दो देशों के लिये खेले. इस लिस्ट में खिलाड़ी का नाम और उन देशों के बारे में बताया गया है जिनके लिये वह खेले.
1 विलियम इवांस मिडविन्टर- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
2 विलियम लॉयड मर्डोक- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
3 जॉन जेम्स फेरिस- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
4 सैमुअल जेम्स वुड्स- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
5 फ्रैंक हर्न- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका
6 अल्बर्ट एडविन ट्रॉट- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
7 फ्रैंक मिशेल- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका
8 इफ्तिखार अली खान पटौदी- इंग्लैंड और भारत
9 गुल मोहम्मद- भारत और पाकिस्तान
10 अब्दुल हफीज कारदार- भारत और पाकिस्तान
11 अमीर इलाही- भारत और पाकिस्तान
12 सिम्पसन क्लेयरमोंटे गुइलेन- वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड
13 अथानासिओस जॉन ट्रैकोस- दक्षिण अफ़्रीकी और ज़िम्बाब्वे
14 केप्लर वेसल्स- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
15 क्लेटन बेंजामिन- लैम्बर्ट वेस्ट इंडीज और यूएसए
16 एंडरसन क्लियोफास कमिंस -वेस्टइंडीज और कनाडा
17 डगलस रॉबर्ट ब्राउन- इंग्लैंड और स्कॉटलैंड
18 गेविन मार्क हैमिल्टन- इंग्लैंड और स्कॉटलैंड
19 रयान जॉन कैंपबेल- ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग
20 गेरेंट ओवेन जोन्स- इंग्लैंड और पापुआ न्यू गिनी
21 जेवियर मेलबर्न मार्शल- वेस्ट इंडीज और यूएसए
22 ग्रेगरी मार्क स्ट्राइडम- जिम्बाब्वे और केमैन आइलैंड्स
23 एडमंड क्रिस्टोफर जॉयस- इंग्लैंड और आयरलैंड
24 इयोन जेरार्ड मॉर्गन -आयरलैंड और इंग्लैंड
25 विलियम बॉयड रैंकिन- आयरलैंड और इंग्लैंड
26 ल्यूक रोंची- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
27 रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेर्वे- दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स
28 डिर्क पीटर नैन्स- नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया
29 जुआन थेरॉन- दक्षिण अफ्रीका और यूएसए
30 इज़ातुल्लाह दौलतज़ई- अफ़ग़ानिस्तान और जर्मनी
31 मार्क सिंक्लेयर चैपमैन- हांगकांग और न्यूजीलैंड
32 हेडन रशीदी वॉल्श -यूएसए और वेस्ट इंडीज
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: इंग्लैंड में टी20 और वनडे सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया, ये रहा पूरा शेड्यूल