नई दिल्ली: महिला विश्व कप के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने रविवार को भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 227 रन बनाए.



भारत की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि पूनम यादव दो विकेट लेने में सफल रहीं. अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ के हिस्से एक सफलता आई. 



मेजबान टीम की तरफ से नताली स्काइवर ने सर्वाधिक 51 और सारा टेलर ने 45 रनों का योगदान दिया. जेनी गन 25 रन और लॉरा मार्श 14 रनों पर नाबाद लौटीं.



लेकिन झूलन के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई संदेश दिए. 



आइये जानें किसने क्या कहा:



गौतम गंभीर: झूलन गोस्वामी का शानदार स्पेल 10-3-23-3...बेहतरीन 





लीसा स्थालेकर: मैं भारत में गूंज रही आवाज़ को सुना!!! झूलन....झूलन...झूलन...झूलन 





वीरेंदर सहवाग: झूलन ने झुला डाला...इंडिया के लिए शानदार फाइटबैक 





हरभजन सिंह: ऐसे ही जारी रखो झूलन... 





हर्षा भोगले: ज़िंदगी बदलने वाला लक्ष्य...शानदार सेटअप 





सचिन तेंदुलकर: झूलन का शानदार स्पेल! तुम्हारे इस प्रयास पर गर्व है! अब बहुत क्रिकेट खेलना बाकी है...ऐसे लगे रहो.