सिडनी: बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लिए राहत भरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर यूनियन ने स्मिथ, वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट पर लगे बैन में कटौती की जाने की मांग की है. स्मिथ और वार्नर पर एक साल और बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है.


इस बैन के बाद सभी खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर में माफी मांगी है.


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर यूनियन के चीफ ग्रेग डायेर ने कहा ,‘‘ कई बार इंसाफ में कुछ कमियां भी हो जाती है. ’’


उन्होंने कहा ,‘‘ यह बैन बहुत कड़ा है और ज्यादा भी. इन क्रिकेटरों के दुखी चेहरों ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है. यह दुख किसी सजा से कम नहीं है. मुझे लगता है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के साथ रोया है .मैं तो रोया हूं .’’


उन्होंने कहा ,‘‘ इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में जल्दी वापसी करनी चाहिये क्योंकि वर्ल्डकप 2019 और एशेज 2019 ज्यादा दूर नहीं है.’’