इन दिग्गजों के लिए शानदार रहा 2024 का आखिरी महीना, दिसंबर में कई स्टार खिलाड़ियों ने जड़े शतक
Year Ender 2024: साल 2024 का आखिरी महीना कई दिग्गज क्रिकेटरों के लिए बेहद शानदार और यादगार साबित हुआ है. स्टीव स्मिथ दिसंबर में शतकों की बारिश कर रहे हैं.
Year Ender Sport Cricket Centuries: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आए दिन देशों के बीच मैच होते रहते हैं. भारत की बात करें, ऑस्ट्रेलिया या फिर जिम्बाब्वे की. इन सभी टीमों में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनकी एक बड़ी पारी क्रिकेट जगत में सनसनी मचा देती है. अब बहुत जल्द विश्व साल 2025 में प्रवेश करने वाला है, इस बीच कुछ नामी खिलाड़ियों ने साल 2024 का समापन एक यादगार शतकीय पारी के साथ किया है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए साल 2024 का आखिरी महीना यादगार साबित हुआ है.
1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ बहुत शानदार लय पकड़ चुके हैं. उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट में 101 रन की पारी खेली, वहीं मेलबर्न में खेले जा रहे उससे अगले ही मैच में उन्होंने 140 रन की पारी खेल डाली है. दरअसल स्मिथ पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी के बाद से एक शतक का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 25 पारी और डेढ़ साल के इंतजार के बाद उन्होंने ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ अपने शतक के सूखे का अंत किया था.
2. शॉन विलियम्स (जिम्बाब्वे)
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू हुआ था. विलियम्स ने पहले दिन ही अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा कर लिया था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 154 रनों की पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है. बता दें कि 38 वर्षीय विलियम्स अपने टेस्ट करियर में 1,263 रन बनाने के अलावा 23 विकेट भी ले चुके हैं.
3. क्रेग इरविन (जिम्बाब्वे)
जिस मैच में शॉन विलियम्स ने शतक लगाया है, उसी भिड़ंत में अफगानिस्तान के खिलाफ 39 वर्षीय क्रेग इरविन ने भी शतक जड़ दिया है. यह इरविन के करियर का कुल चौथा टेस्ट शतक है और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली इस पारी के साथ ही वो अपने टेस्ट करियर में 1,500 रन पूरे करने के बेहद करीब आ पहुंचे हैं। इरविन इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी चार सेंचुरी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: पवेलियन लौटते वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्राउड ने विराट को चिढ़ाया, कोहली का आया गुस्सा और फिर...