ODI World Cup: अगले वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे ये 12 सुपरस्टार खिलाड़ी, लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम शामिल
World Cup 2027: साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन होना है. यानि, अगले वनडे वर्ल्ड कप में तकरीबन 4 साल का वक्त है. लिहाजा, वर्ल्ड कप 2023 कई दिग्गजों का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साबित होने वाला है.
Cricketers Who May Retire Before World Cup 2027: भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है. वहीं, इसके बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2027 में होना है. वर्ल्ड कप 2027 के मुकाबले साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर खेले जाएंगे. यानि, अगले वनडे वर्ल्ड कप में तकरीबन 4 साल का वक्त है. बहरहाल, वर्ल्ड कप 2023 कई दिग्गजों का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साबित होने वाला है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं, जो वर्ल्ड कप 2027 में मैदान पर नहीं दिखेंगे.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ संभवतः अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ की उम्र तकरीबन 34 साल है. यानि, अगल वर्ल्ड कप तक स्टीव स्मिथ 38 साल के हो जाएंगे. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 स्टीव स्मिथ का आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन इस वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने अपने वनडे रिटायरमेंट के फैसले से यू-टर्न ले लिया. बेन स्टोक्स की उम्र 32 साल है. अगल वर्ल्ड कप तक बेन स्टोक्स 36 साल के हो जाएंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 में नहीं खेलेंगे.
विराट कोहली
भारतीय दिग्गज विराट कोहली की उम्र 35 साल है. यानि, वर्ल्ड कप 2027 तक विराट कोहली 39 साल के हो जाएंगे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि तब तक विराट कोहली क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 36 साल से ज्यादा हो चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि यह वर्ल्ड कप रोहित शर्मा का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा, क्योंकि अगले वर्ल्ड तक रोहित शर्मा 40 साल से ज्यादा के हो जाएंगे.
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 33 बरस के हैं. इसके अलावा वह लगातार चोट से जूझते रहे हैं. ऐसे में यह वर्ल्ड कप मिचेल स्टार्क का आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है, लेकिन यह संभवतः उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. मोहम्मद शमी की उम्र 33 साल है, यानि अगल वर्ल्ड तक वह 37 साल के हो जाएंगे.
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर की उम्र 37 साल है, जबकि अगला वर्ल्ड कप 4 साल बाद खेला जाना है. तब तक डेविड वार्नर 41 साल के हो जाएंगे. इस तरह अगले वनडे वर्ल्ड कप में डेविड वार्नर का खेलना बहुत मुश्किल है.
केन विलियमसन
कीवी कप्तान केन विलियमसन भी संभवतः अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड खेल रहे हैं. दरअसल, केन विलियमसन की उम्र 33 साल है. इस तरह अगले वनडे वर्ल्ड कप तक केन विलियमसन 37 के हो जाएंगे.
जो रूट
इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट 32 साल के हैं. साथ ही वनडे फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 में जो रूट नहीं खेल पाएंगे.
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की उम्र 34 साल है. इस तरह अगले वनडे वर्ल्ड कप यानि 2027 तक वह 38 साल के हो जाएंगे. बतौर तेज गेंदबाज इस उम्र में फिट रहना आसान नहीं होगा.
क्विंटन डीकॉक
साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डीकॉक ने इस वर्ल्ड कप से पहले ही एलान कर दिया है कि वह वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे. यानि, इस तरह क्विंटन डीकॉक अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.
डेविड मिलर
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर की उम्र 34 साल है. अगल वनडे वर्ल्ड कप तक डेविड मिलर 38 बरस के हो जाएंगे. ऐसे में डेविड मिलर के लिए वर्ल्ड कप 2027 में खेलना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-