Year Ender 2024 Cricketers Retirement: साल 2024 क्रिकेट फैंस के लिए जितना अच्छा रहा, उतना ही दुख वाला भी रहा. इस साल कई क्रिकेटर्स ने अपने फैंस को तमाम ऐसे मौके दिए, जिसमें उन्होंने एंजॉय किया. वहीं तमाम स्टार क्रिकेटर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिससे उनके चाहने वालों का दिल भी टूटा. इस साल संन्यास लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने एक फॉर्मेट को अलविदा कहा. तो आइए जानते हैं कि इस साल किन-किन क्रिकेटर्स ने संन्यास लिया.
2024 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं. रोहित और विराट ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला किया था. कोहली और रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था.
इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दीमान साहा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. धवन इन दिनों नेपाल प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. वहीं दिनेश कार्तिक 2025 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटिंग कोच और मेंटॉर के रूप में नजर आएंगे.
इन विदेशी क्रिकेटर्स ने भी लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा तमाम विदेशी क्रिकेटर्स ने भी 2024 में क्रिकेट से संन्यास लिया. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. इसके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लिया. संन्यास लेने के बाद एंडरसन ने 2025 के हुए मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर और टीम साउदी ने भी इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. हालांकि दोनों ही पाकिस्तानी खिलाड़ी इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. दोनों ही पाक खिलाड़ियों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए संन्यास से वापसी की थी.
ये भी पढ़ें...
Tim Southee: टिम साउदी ने करियर के आखिरी टेस्ट में रचा इतिहास, कर ली क्रिस गेल की बराबरी