नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी जयंत यादव के पिता जयसिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जयंत के पिता ने दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. जयंत के पिता लंबे समय से किडनी और लीवर की समस्या से पीड़ित थे.



जयसिंह खुद एक क्रिकेटर थे और वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके थे. आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और जयसिंह के भाई योगेंद्र यादव ने उनके निधन की खबर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे भाई का देहांत हो गया है. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा."



आपको बता दें कि जयंत यादव साल पिछले साल ही टीम इंडिया में डेब्यू किया है. जयंत भारत के लिए 4 टेस्ट और एक वनडे मैच खेल चुके हैं. जयंत ने टेस्ट क्रिकेट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगाया है. ऐसे करने वाले जयंत दुनिया दूसरे बल्लेबाज हैं.



जयंत आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हैं.