भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को इस साल के अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. जडेजा के अलावा महिला क्रिकेट टीम की पूनम यादव को भी खेल के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के सम्मानित किया जाएगा. अर्जुन अवॉर्ड के लिए बीसीसीआई ने इस साल कुल नाम भेजे थे. इन चार नामों में जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव का नाम शामिल था.


यह अवार्ड साल 1961 से शुरू हुआ था और विजेता को निशाना लगाते अर्जुन की मूर्ति के साथ ही 5 लाख रुपये मिलते हैं. इस साल अर्जुन पुरस्कारों के लिए कुल 19 एथलीटों को चुना गया है.


आपको बता दें कि पुरस्कार की पात्रता के लिये एक खिलाड़ी का पुरस्कार वाले साल में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले चार साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन होना जरूरी है. इसके साथ ही उसमें नेतृत्वक्षमता, खेल भावना और अनुशासन के गुण भी होने अनिवार्य हैं.


अर्जुन अवॉर्ड के अलावा पैरापलंपिक में रजत पदक विजेता दीपा मलिक को एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ शनिवार को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये नामित किया गया.


सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नियुक्‍त प्रशासकों की समिति ने सबा करीम की मौजूदगी में इन क्रिकेटरों के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए तय किए. करीम ने ही इन चारों के नामों का प्रस्‍ताव रखा. दिलचस्‍प बात है कि इस बार जिन चार क्रिकेटरों के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजे गए हैं वे सभी गेंदबाज या गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं.


जडेजा ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने आप को साबित किया है. जडेजा ने भारत के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 41 टेस्‍ट, 156 वनडे और 42 टी-20 मैच खेल चुके हैं.


वहीं पूनम यादव ने एक टेस्ट, 41 वनडे और 54 टी-20 मैच खेली हैं.