Cristiano Ronaldo on Manchester United: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. रोनाल्डो ने एक टीवी इंटरव्यू में मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनजमेंट पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हाग समेत दो-तीन लोग ऐसे हैं जो उन्हें इस क्लब में देखना नहीं चाहते हैं.


इस सीजन की शुरुआत से पहले ही यह चर्चाएं तेज थी कि रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ना चाहते हैं. हालांकि उनके कहीं ओर ट्रांसफर की बात नहीं बनी. इसके बाद अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आ रहा था कि रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच इरिक टेन हाग के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले महीने टोटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ मैच में जब रोनाल्डो ने बतौर सब्स्टिट्यूट उतरने से मना कर दिया तब इनके मतभेद खुलकर सामने आए थे. 


इस घटना के बाद रोनाल्डो अगले कुछ मैचों में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम से बाहर रहे. हाल ही में उन्होंने एस्टोन विला के खिलाफ मैच से टीम में वापसी की. हालांकि इस मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को हार का सामना करना पड़ा . इसके बाद इस रविवार हुए मैच में एक बार फिर रोनाल्डो टीम से बाहर रहे.


क्या बोले रोनाल्डो?
रोनाल्डो ने पीयर्स मोर्गन के अनसेंसर्ड टीवी शो में कहा, 'मेरे मन में उनके प्रति (मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच) कोई सम्मान नहीं है क्योंकि वह भी मेरा सम्मान नहीं करते हैं. न केवल कोच बल्कि क्लब में 2-3 और भी ऐसे लोग हैं. मुझे यहां धोखा मिला है.'


जब रोनाल्डो से पूछा गया कि क्या क्लब के सीनियर क्लब एक्जीक्यूटिव उन्हें बाहर करना चाहते हैं? इस पर रोनाल्डो ने जवाब दिया, 'हां मुझे लगता है कि मेरे साथ धोखा हुआ है और मुझे यह भी लगता है कि कुछ लोग मुझे यहां नहीं देखना चाहते. यह इस साल की ही बात नहीं है, पिछले साल भी शायद ऐसा ही कुछ था.'


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022 Germany Schedule: 23 नवंबर से अपना अभियान शुरू करेगी जर्मनी, जानें शेड्यूल और स्क्वाड