Cristiano Ronaldo on Retirement Predictions: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. उनके फेवरेट फुटबॉलर का अगले दो साल तक रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है. रोनाल्डो अभी यूरो 2024 तक फुटबॉल खेलते रहना चाहते हैं. एक अवॉर्ड सेरेमनी में उन्होंने खुद यह बात कही है.


लिस्बन में पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन (FPF) की ओर से आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में रोनाल्डो को अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के लिए सम्मानित किया गया. इसी दौरान उन्होंने बताया, 'मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. मैं वर्ल्ड कप और यूरो का हिस्सा बनना चाहता हूं. मैं इसके लिए बहुत ज्यादा प्रोत्साहित हूं और मेरा लक्ष्य बिल्कुल साफ है.'


रोनाल्डो ने अपने करियर में पुर्तगाल के लिए 189 मैचों में 117 गोल किए हैं. रोनाल्डो ने पिछले साल सितंबर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ गोल करते हुए ईरान के महान फुटबॉलर अली दाई के 109 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. बता दें कि रोनाल्डो अब कतर में नवंबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2022 में अपने देश की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. यह उनका 10वां बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा.


मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ बने रहेंगे रोनाल्डो
रोनाल्डो फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से क्लब फुटबॉल खेलते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने अपने इस पुराने क्लब के लिए शानदार खेल दिखाया था. हालांकि पिछले साल यूनाइटेड का ओवरऑल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इस बार नए सीजन की शुरुआत से पहले यह भी चर्चा जोरों पर थी कि रोनाल्डो यूनाइटेड को छोड़ सकते हैं हालांकि वह अपने इस क्लब के साथ बने हुए हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: गुस्सा या मज़ाक! रोहित शर्मा ने पकड़ी थी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानिए क्या है पूरा किस्सा


Indian Bowlers: डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी बन गई सबसे बड़ी समस्या, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी वजह से हारे