Cristiano Ronaldo's Record: फुटबॉल की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. वह क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) के एक मुकाबले में एवरटन के खिलाफ गोल दागकर उन्होंने यह बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया. उनके इस गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच में जीत भी दर्ज की.
37 वर्षीय रोनाल्डो ने 20 साल पहले स्पोर्टिंग लिस्बन से अपने क्लब फुटबॉल करियर की शुरुआत की. इन 20 सालों में वह स्पोर्टिंग के साथ-साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंतस की ओर से खेलते हुए नजर आए. उन्होंने कुल 944 मैच खेले और 700 गोल दागे.
किस क्लब के लिए कितने गोल?
रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब स्पोर्टिंग लिस्बन की ओर से 5 गोल दागे. एक सीजन के बाद ही उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया था. मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से पहले और दूसरे फेज में मिलाकर उन्होंने कुल 144 गोल किए. स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड की ओर से खेलते हुए उन्होंने 450 गोल किए. वह रियल मैड्रिड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर भी हैं. मैड्रिड के बाद वह इटलैयिन फुटबॉल क्लब युवेंतस की ओर से भी 101 गोल दाग चुके हैं.
50 बार लगाई हैट्रिक
अपने क्लब फुटबॉल करियर में रोनाल्डो ने कुल 50 हैट्रिक जमाई हैं. 700 में से 129 गोल पेनल्टी स्पॉट के जरिए आए हैं. वह चैंपियंस लीग के भी टॉप स्कोरर हैं. यहां उन्होंने 183 मैचों में 140 गोल किए हैं. इस मामले में वह लियोनल मेसी से 13 गोल आगे हैं.
2024 तक है खेलने का इरादा
रोनाल्डो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल जमाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने पुर्तगाल के लिए 189 मैचों में 117 गोल किए हैं. हाल ही में रोनाल्डो ने यह भी कहा था कि उनका फिलहाल फुटबॉल से संन्यास लेने का कोई विचार नहीं है और वह यूरो कप 2024 तक अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें...