Watch: 'विक्ट्री परेड' देखने के लिए मौजूद लाखों की भीड़ ने एंबुलेंस को दिया रास्ता, वीडियो जीत लेगा आपका दिल
Ambulance Between Victory Parade: मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस विक्ट्री परेड देखने के लिए मौजूद थे. इन्हीं लाखों फैंस की भीड़ ने एंबुलेंस को निकलने का रास्ता दिया.
Victory Parade Make Way For Ambulance: मुंबई की मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया की विक्ट्री परेड हुई. 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया ने फैंस के लिए विक्ट्री परेड की थी. इस परेड को देखने के लिए मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस इकट्ठा हुए थे. जिस तादात में फैंस चैंपियंस को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे, उसे देखकर तो यही लग रहा था कि इनके बीच से कुछ नहीं निकल सकता, लेकिन लाखों फैंस की इसी भीड़ ने एंबुलेंस को निकलने का रास्ता दिया.
एंबुलेंस के लाखों फैंस के बीच से गुज़रने की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीन ड्राइव पर फैंस के बीच एक एंबुलेंस गुज़र रही है. जैसे-जैसे एंबुलेंस आगे बढ़ रही है, वैसे फैंस उसके लिए रास्ता छोड़ते जा रहे हैं. यह वाकई बहुत खूबसूरत वीडियो है. यह वीडियो दिखाता है कि क्रेजी फैंस कितने नरम दिल हैं.
एंबुलेंस के आगे बढ़ते ही पीछे फिर फैंस की भीड़ रोड पर कब्ज़ा कर ले रही थी. हालांकि इतनी भीड़ होने की वजह से एंबुलेंस को कई बार रुकना भी पड़ता है.
#WATCH | Mumbai: Cricket fans gathered at Marine Drive make way for an ambulance to pass through the crowd.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India - the #T20WorldCup2024 champions - will have a victory parade here shortly. pic.twitter.com/WvTN7z1J7z
टीम इंडिया ने दोहराया था 17 साल पुराना इतिहास
टीम इंडिया ने मुंबई में विक्ट्री परेड के ज़रिए 17 साल पुराना इतिहास दोहराया था. इससे पहले 2007 में भी टीम इंडिया ने मुंबई में ओपन बस में विक्ट्री परेड की थी. 2007 में भारतीय टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब 17 साल के बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ रोहित एंड कंपनी ने 17 साल पुरानी ओपन बस विक्ट्री परेड को दोहराया.
भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले तीसरे कप्तान बने रोहित
गौरतलब है कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के लिए तीसरे ऐसे कप्तान बने जिन्होंने आईसीसी ट्रॉफी जीती. भारत को सबसे पहले कप्तान कपिल देव ने आईसीसी ट्रॉफी 1983 वनडे वर्ल्ड कप के रूप में जितवाई थी. इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) जीतीं. अब रोहित शर्मा इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे कप्तान बन गए.
ये भी पढ़ें...
Rahul Dravid: ब्लू जर्सी में जल्द दिख सकते हैं राहुल द्रविड़ के बेटे, खुद दे रहे हैं ट्रेनिंग