मुंबई: आमतौर पर गुरूवार का दिन काफी व्यस्त रहता है. लेकिन इसके बावजूद काफी संख्या में दर्शक भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के शुरूआती दिन का खेल देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे.
ड्रेसिंग रूम के सटे एमसीए पवेलियन और गरवारे पवेलियन की आधी से ज्यादा सीटें भरी हुई थीं जबकि स्थानीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे चोट के कारण टीम में नहीं है. उन्हें कल अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गयी थी.
एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी शरदुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके जिन्हें मोहम्मद शमी के बैकअप के रूप में चुना गया था. लेकिन इससे भी दर्शकों पर कोई असर नहीं पड़ा.
एमसीए के एक अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में पहले दिन 15,000 के करीब दर्शक मौजूद थे जिसे ‘ठीक-ठाक’ कहा जा सकता है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘जब भारत पहली पारी में बल्लेबाजी के लिये उतरेगा, हमें तब ज्यादा दर्शकों की उम्मीद है. लोग दिन के लिये टिकटों को खरीदने के लिये पंक्ति में लगे थे. निश्चित रूप से हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि शनिवार और रविवार को ज्यादा दर्शक मौजूद होंगे. ’’
मुंबई तीन साल के बाद टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है, जिसमें अंतिम टेस्ट महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 200वां और विदाई टेस्ट था.