IPL 2020: कोरोनावायरस की वजह से इस समय विश्वभर में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रभावित हो रहे हैं. दुनिया की सबसे मशहूर इंडियन क्रिकेट लीग के नए सीजन की शुरुआत भी कोरोनावायरस की वजह से 29 मार्च की बजाए 15 अप्रैल से होगी. टूर्नामेंट की तारीखों के आगे बढ़ने के बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लोगों से सभी तरह की सावधानी बरतने की अपील की है.
फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा, "जब आप खेलते हैं तो खेलिए, काम करते हैं तो काम करिए. लेकिन सबसे महत्वणूर्ण सुरक्षा है. कोविड-19 से लड़ने के लिए सभी सावधानियां बरतें."
भारतीय स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्चिन ने भी देशवासियों, खासकर चेन्नई में रह रहे लोगों से एक दूसरे से दूरी बाने की अपील की है. अश्विन का कहना है कि तमिलनाडु के लोग इस चीज को मान नहीं रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि गर्मी कोरोनावायरस के प्रभाव को अपने आप कम कर देगी.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी कहा है कि इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों से इस बीमारी को लेकर सावधान रहने की अपील की है.
वहीं आईपीएल की बात करें तो 13वें सीजन पर अभी भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. आईपीएल की शुरुआत की तारीख को आगे बढ़ाने के बावजूद नए शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है. BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली साफ कर चुके हैं आईपीएल के नए सीजन का आयोजन पूरी तरह से हालातों पर निर्भर करेगा.
रोहित शर्मा कोरोनावायरस से इसलिए हैं बेहद चिंतित, बेहद ही खास मैसेज दिया