MS Dhoni: इस मामले में नियमों का उल्लंघन करने में टॉप पर हैं एमएस धोनी, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
CSK Captain MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने के मामले में टॉप पर हैं. एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने बड़ा खुलासा किया है.
Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि महेंद्र सिंह धोनी एडवरटाइजिंग से जुड़े नियमों का सबसे ज़्यादा उल्लंघन करते हैं. धोनी नियमों को ताक पर रखने के मामले में सबसे अव्वल सेलिब्रिटी हैं. दरअसल, विज्ञापन के लिए स्व-नियामक प्राधिकरण एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस बात का खुलासा किया गया.
रिपोर्ट में बताया गया कि कई मशहूर सेलिब्रिटी के खिलाफ शिकायतें बढ़ी हैं और कई ने ड्यू डिलिजेंस (एक तरह की जांच प्रक्रिया) की प्रक्रिया को नहीं किया है. ASCI की रिपोर्ट के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन के मामलों में शिकायतें एक साल पहले के मुकाबले 803 प्रतिशत बढ़ी हैं. 2023 में सेलिब्रिटी द्वारा किए एडवरटिजमेंट में शिकायतों के मामले 503 तक पहुंच गए हैं. एक साल पहले यह आंकड़ा सिर्फ 55 था.
ASCI द्वारा बताया गया कि सेलिब्रिटी खूब नियमों को तोड़ रहे हैं. बताया गया कि जब किसी मशहूर हस्ती द्वारा किसी प्रोडक्ट का एडवरटिजमेंट किया जाता है तो ज़रूरी औपचारकिताएं भी पूरी नहीं करते हैं. इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले नंबर पर आते हैं. ASCI ने बताया कि धोनी उन सेलिब्रिटी में से हैं जो एड से पहले ड्यू डिलिजेंस नहीं करते हैं.
नियम उल्लंघन वाले इस मामले में कॉमेडियम भुवन बाम भी शामिल हैं. उनके खिलाफ नियम उल्लंघन के कुल 7 मामले हैं. बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में रियल मनी गेमिंग इंडस्ट्री के एडवरटिजमेंट में नियमों का उल्लंघन एजुकेशन सेक्टर से भी आगे निकल गया है. लगभग आधे मामले गेमिंग, शास्त्रीय शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और व्यक्तिगत देखभाल इन कैटिगिरी में से हैं.
गौरलतब है कि कंजूमर प्रोटेक्शन एक्ट के मुताबिक अगर कोई सेलिब्रिटी किसी एड में दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें उसके बारे में सारी जानकारी होना ज़रूरी है. हालांकि सेलिब्रिटी के 97 प्रतिशत मामलों में ASCI ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया का पालन न होने का सबूत नहीं पेश कर पाई.
ये भी पढ़ें...
RCB vs SRH: 2 गोल्डन डक...कुल तीन बार बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, जानें हैदराबाद कोहली का रिकॉर्ड