Watch: चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी, नए लुक में आए नज़र; देखें एयरपोर्ट पर कैसे हुआ स्वागत
MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंचे, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

MS Dhoni In Chennai Video: महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंचे, जहां फैंस एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान चेन्नई अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली मूवी ‘लेट्स गेट मैरिड’ के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च के लिए यहां आए हैं. यह धोनी के प्रोडक्शन हाउस की पहली मूवी होगी. धोनी ने तीन दिन पहले ही अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.
चेन्नई में धोनी एक नए लुक के साथ दिखाई दिए. एयरपोर्ट आते हुए धोनी का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया. इस फैन पेज के ज़रिए ही ये जानकारी दी गई कि धोनी अपने प्रोड्क्शन हाउस में बनी पहली फिल्म की ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंचे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर फैंस ने धोनी का बड़े ही शानदार तरीके से स्वागत किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी की पत्नी साक्षी भी उनके साथ दिखाई दीं. वहीं ट्रेलर लॉन्च की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 10 जुलाई, सोमवार को होगा और इस लॉन्च में धोनी की पत्नी साक्षी भी मौजूद रहेंगी. फिल्म की बात की जाए तो इसमें हरीश कल्याण, इवाना, नाधिया, योगी बाबू और मिर्ची विजय दिखाई देंगे.
Thala Dhoni in Chennai for the Audio and Trailer launch of his first production Movie LGM 💛#MSDhoni #LGM pic.twitter.com/hzwwcOcfAN
— WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) July 9, 2023
आईपीएल के अगले सीज़न में खेलने पर सवाल बरकरार
बता दें कि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की 2023 में खेले गए आईपीएल 16 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीज़न था. हालांकि, धोनी की ओर से इस बात को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
टूर्नामेंट के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी करवाई थी. धोनी ने सर्जरी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन से कंफर्म किया था कि वह रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. हालांकि, इन सारी बातों के बाद भी ये नहीं कहा जा सकता है कि धोनी अगला सीज़न खेलेंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: वेस्टइंडीज़ में आग उगलता है अजिंक्य रहाणे का बल्ला, पढ़ें कैसा रहा अब तक रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

