MS Dhoni Knee surgery Update: आईपीएल 2023 में विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पूरे आईपीएल अपनी घुटने की चोट के चलते परेशान दिखे थे. अब रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवा ली है. रिपोर्ट्स के मुताबाकि, गुरुवार यानी आज 1 जून की सुबह धोनी ने मुंबई के कोलिकाबेन अस्पताल में अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया है.
धोनी 31 मई, बुधवार को घुटने की जांच के लिए मुंबई आए थे. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि धोनी की सर्जरी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने की है. ये वही डॉक्टर हैं, जिन्होंने पंत की भी सर्जरी की थी. धोनी 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले आईपीएल मैच के दौरान चोटिल हुए थे. एक गेंद को डाइव लगाकर रोकने के चक्कर में धोनी चोटिल हुए थे. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने टूर्नामेंट का कोई भी मैच मिस नहीं किया था.
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी बल्लेबाज़ी करने जाने से पहले अपने पैर पर पट्टी बांधते हुए दिख रहे हैं. वीडियों को लेकर दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए फाइनल का है. धोनी बल्लेबाज़ी करने जाने से पहले पैर में पट्टी बांध रहे थे. हालांकि फाइनल मैच में दोनी गोल्डन डक का शिकार हुए थे.
आईपीएल 2023 में धोनी ने की थी शानदार बल्लेबाज़ी
आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने 16 मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाज़ी की. इस दौरान धोनी ने कुछ शानदार छक्के लगाए. घुटने की चोट के चलते धोनी बड़े शॉट्स पर ही ज़्यादा निर्भर रहे. धोनी ने अंत में आकर टीम के लिए कई छोटी और अहम पारियां खेलीं.
12 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी ने 26 की औसत और 182.46 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 32 रनों का रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 3 चौके निकले.
ये भी पढ़ें...
WTC Final के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारतीय टीम, जानें 12वें खिलाड़ी के रूप में किसे जोड़ा