MS Dhoni Uncapped Player IPL 2025: एमएस धोनी को आईपीएल 2025 के लिए अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जाएगा या नहीं? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है और जैसे-जैसे मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस भी जानने के इच्छुक हैं कि आखिर 'थाला' अगले सीजन खेलेंगे या नहीं? वो यदि खेलेंगे तो उन्हें अनकैप्ड प्लेयर की सूची में रखा जाएगा या नहीं. अब इस विषय पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने चुप्पी तोड़ी है.
पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं कि CSK ने बीसीसीआई (BCCI) से 'अनकैप्ड प्लेयर रूल' को वापस लाए जाने की मांग की थी. अनकैप्ड प्लेयर रूल कहता है कि जिस भी खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 5 साल या उससे ज्यादा समय हो चुका है, उसे अनकैप्ड प्लेयर की सूची में रखा जा सकता है. इस नियम को BCCI ने 2021 के बाद खत्म कर दिया था.
CSK ने जारी किया बहुत बड़ा बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने सच से पर्दा उठाकर बताया कि उनकी तरफ से अनकैप्ड प्लेयर रूल को लाने की बात ही नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है और ना ही हमने अनकैप्ड नियम की मांग की है. BCCI ने खुद कहा है कि वो 'अनकैप्ड प्लेयर रूल' को जारी रखने के पक्ष में है. उन्होंने इस संबंध में अब तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की है."
पुराने अनकैप्ड प्लेयर रूल पर नजर डालें तो किसी खिलाड़ी को रिटेन करने पर किसी टीम को 4 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं. मगर धोनी की मौजूदा सैलरी 12 करोड़ है, इसलिए यदि अनकैप्ड रूल नियम आता है तो धोनी को सीधे तौर पर 8 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. याद दिला दें कि आईपीएल 2024 में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी, इस कारण उनके अगले सीजन में खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
ODI में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़, टॉप 5 में नहीं कोई भारतीय