Suresh Raina Retirement: CSK CEO ने खोला राज, रिटायरमेंट से पहले सुरेश रैना ने की थी चेन्नई सुपर किंग्स से बात
Suresh Raina: सुरेश रैना ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है.
CSK CEO on Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना (Suresh Raina) के रिटायरमेंट पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन (CSK CEO Kasi Vishwanathan) की ओर से एक बयान आया है. उन्होंने सुरेश रैना को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही विश्वनाथन ने यह भी कहा है कि उन्हें रैना के इस फैसले के बारे में पहले से पता था.
कासी विश्वनाथन ने कहा, 'सुरेश रैना ने दो दिन पहले हमें अपने फैसले के बारे में बताया था कि वह IPL छोड़ रहे हैं. हमने उनके फैसले का सम्मान किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के अभिन्न अंग है. उन्होंने इन 10 सालों में टीम के लिए बहुत कुछ किया है. उन्हें भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
सुरेश रैना ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कहा. इंटरनेशल क्रिकेट से तो वह दो साल पहले ही संन्यास ले चुके थे. यानी अब वह घरेलू क्रिकेट से लेकर IPL में भी नजर नहीं आएंगे. सुरेश रैना ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. वह चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा IPL रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. एक समय वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. यही कारण है कि उन्हें Mr. IPL के नाम से भी पुकारा जाता है.
IPL 2022 नीलामी में नहीं मिला था कोई खरीदार
सुरेश रैना को इस साल IPL ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. CSK ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया था. रैना ने IPL में 205 मैच खेले और इनमें 5528 रन बनाए. IPL में सबसे पहले 5 हजार रन का आंकड़ा रैना ने ही छुआ था. रैना ने अपने IPL करियर में 32.52 की बल्ल्बाजी औसत और 136.76 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2022: टीम इंडिया के सामने अब होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए कब और कहां देखें मैच
Asia Cup 2022: सुपर-4 टेबल में तीसरे पायदान पर है भारत, फाइनल में पहुंचने के ऐसे हैं समीकरण